देश के मशहूर टीवी सीरियलों में मशहूर लोकप्रिय धारावाहिक भाभी जी घर पर की कलाकार शिल्पा शिंदे एक जाना पहचाना चेहरा है । घर -घर में शिल्पा शिंदे "अंगूरी भाभी "जी के नाम से मशहूर है। शिल्पा शिंदे के लाखों प्रसंशक देश ही नही विदेशो में भी है।शिल्पा शिंदे ने टीवी पर 'कभी आए न जुदाई', 'भाभी', 'रब्बा इश्क न होवे' और 'चिड़ियाघर' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। हालांकि, उन्हें पहचान 'भाबीजी घर पर हैं' में उनके किरदार अंगूरी भाभी से मिली थी। उन्होंने इस शो के प्रोड्यूसर पर मेंटली टॉर्चर करने जैसे कई आरोप लगाए थे और शो छोड़ दिया था। दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा हो गया था कि शिल्पा पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने बैन लगा दिया था। बाद में एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 11' पार्टिसिपेट किया और इसकी विनर बनीं।
अभी हाल में ही सोशल मीडिया में शिल्पा शिंदे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे शिल्पा शिंदे यह कहती हुई नजर आ रही है कि " मैं एक कलाकार हूं अगर पाकिस्तान मुझे अपनी सरजमी पर स्टेज प्रोग्राम करने के लिये बुलाता है तो मैं कभी मना न करूंगी । अगर पाकिस्तान में मुझे बीच सड़क में परफॉर्म करने के लिए कहा जायेगा तो मैं जरूर करूँगी।" शिल्पा के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें वो बिना नाम लिए AICWA और FWICA जैसे संस्थानों को चेतावनी देती नजर आ रही हैं। वो कह रही हैं, "मेरी कंट्री यदि मुझे वीजा देती है और वहां की कंट्री मेरा वेलकम करती है तो मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी और वहां परफॉर्म करूंगी। क्योंकि यह मेरा हक बनता है।"
' किसी का बाप मुझे नहीं रोक सकता' शिल्पा आगे कह रही हैं, "मुझे कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि मैं एक आर्टिस्ट हूं और आर्टिस्ट को आप ऐसे बैन नहीं कर सकते। मुझे रोजी रोटी कमाने के लिए किसी मीडियम की जरूरत नहीं है। मैं रास्ते पर स्टेज बनाकर वहां परफॉर्म कर पैसे कमा सकती हूं। इन लोगों से मैं बिल्कुल नहीं डरती। किसी का बाप मुझे नहीं रोक सकता और न ही किसी को रोक सकता है।"
शिल्पा का दावा है कि मीका से जबरदस्ती सॉरी बुलवाया गया।
बकौल शिल्पा, "मीका पाजी को जबरदस्ती करके, टॉर्चर करके सॉरी बुलवाया गया है। क्योंकि इस तरह की 50 फेडरेशंस बनी हुई हैं और सबको पैसे खाने हैं। मीका पाजी के बैक टू बैक शो लगे हुए हैं और आपको पता है कि एक शो कैंसिल होने का कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।"
शिल्पा आगे कहती हैं कि पाकिस्तान में उनके कई फैन्स हैं, जिन्होंने उन्हें 'बिग बॉस' जिताया है। बकौल शिल्पा, "मैं पाकिस्तानी सूट पहनती हूं। मुझे यहां कूरियर आता है, मैं वहां कूरियर भेजती हूं। इसमें गलत क्या है?"
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मीका कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की बेटी की शादी में परफॉर्म करते नजर आ रहे थे। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच उनका वहां परफॉर्म करना लोगों को रास नहीं आया। जब विवाद AICWA और FWICA के सामने आया तो उन्होंने उन पर कहीं भी परफॉर्म करने पर बैन लगा दिया था। वही शिल्पा शिंदे के इस बयानबाजी के बाद से पूरे देश मे तमाम लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाए सोशल मीडिया के विभीन्न प्लेटफॉर्मो के जरिये दे रहे है। अगर एक देशभक्त के तौर पर देखा जाए तो किसी भी सूरतेहाल में यह कतई एक देशप्रेमी को नही मंजूर होगा कि दहशतगर्द देश पाकिस्तान भारत की बुराई करे और आतंकवादियों को भारत मे भेजकर अपने दुष्कृत्य को अंजाम दे। और भारत की मशहूर कलाकार पाकिस्तान में परफॉर्मेंस करने की बात करे। अब यह अंगूरी भाभी ही बता सकती है उनका पाकिस्तान में आखिर परफॉर्मेंस करने का क्यो मन है क्या उनकी नजरो को दिखाई नही दे रहा कि किस तरह पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है । ऐसा क्या है जो पकिस्तान के प्रति अंगूरी भाभी का इतना प्रेम उमड़ पड़ा।
Comments
Post a Comment