15 साल की युवती 11 दिन से लापता पुलिस क्यों कर रही कार्यवाही में आना कानी

15 साल की युवती 11 दिन से लापता
पुलिस क्यों कर रही कार्यवाही में आना कानी
कानपुर
गोविंद नगर थाना क्षेत्र से 23 अगस्त से 15 साल की युवती घर से पूजा का सामान लेने गई और वापस नहीं आई परिजनों के सभी जगह तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने थाना गोविंद नगर को सूचना दी और कुछ लोगों पर संदेह जताने पर भी चौकी प्रभारी आनंद पांडे ने मामले को दबाने का प्रयास किया और परिजनों को अपने दबाव में लिया चुकि युवती की उम्र अभी मात्र 15 साल होने की बाद भी चौकी प्रभारी ने 11 दिनों से लड़की के खुद जाने की बात कहते हुए मामले को परिजनों को पिछले 11 दिनों से बराबर टरकाने का व टालने का कार्य कर रहे हैं किसी भी प्रकार की मामले में कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई जिससे परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई राहत मिली हो थाना प्रभारी गोविंद नगर मिलने से इनकार करते आ रहे हैं पुलिस की ऐसी लापरवाही से लगता है कि जैसे देश में कानून व्यवस्था का पतन हो गया हो लड़की को घर से लापता हुए 11 दिन बीत चुके हैं पुलिस के संज्ञान में आने के बाद ही संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई न करने पर क्या समझा जा सकता है गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजीव कुमार 11 दिनों से है लापता पुत्री  के गम  मे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल परिजनों का कहना है कि पुलिस की ऐसी लापरवाही देखते हुए लड़की कभी वापस मिल पाएगी कि नहीं वह जिंदा भी है या उसके साथ कोई भी अनुचित कार्य हुआ इसका पता लगाने वाले लगता है कि संदिग्ध लोगों से मेल कर बैठे हैं पिता के लाख बार संदेश जताने पर भी पुलिस क्यों नहीं कर रही है कार्रवाई मोदी जी और योगी जी ने महिलाओं पर तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की बातें कहीं हैं जिन पर अमल करने वाले इस तरह से सो रहे हैं जैसे उनकी किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है


Comments