Army recruitment में चयनित उम्मीदवार दें ध्यान, अब 27 के बजाय 26 अक्टूबर को होगाWritten eÛam

जेएनएन, करनाल। सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के निदेशक कर्नल सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर को आर्मी के चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी में होगी। इससे पहले यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी। इसके लिए चयनित 72 उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड और चार पासपोर्ट फोटो के साथ 10 अक्टूबर को सुबह आठ बजे सेना भर्ती कार्यालय अंबाला में रिपोर्ट करेंगे। यहां भर्ती कार्यालय की ओर से पहले से जारी एडमिट कार्ड को जमा करके नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।


कर्नल गुप्ता ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 20 से 25 अगस्त को यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में रैली भर्ती का आयोजन किया था। इनमें से जो उम्मीदवार रैली साइट में चिकित्सा प्रशिक्षण में फिट घोषित हुए थे उनको रैली साइट में लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। उन पर लिखित परीक्षा की तारीख 27 अक्टूबर अंकित थी। अब यह परीक्षा 26 अक्टूबर को होगी। किसी भी उम्मीदवार को दिक्कत न आए इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय ने लिखित परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है।


Comments