कानपुर देहात *रसूलाबाद बिजली विभाग के आंगे सरकार के दावे फेल

भीषण गर्मी में कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती जोरों पर चल रही है । गर्मी से जनता बेहाल हैं । लेकिन लापरवाह बिजली विभाग लगातार बिजली की कटौती करता ही जा रहा है।*_


जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार 20 से 24 घण्टे बिजली देने का बादा करती है वही एक तरह रसूलाबाद बिजली विभाग इन बादो पर पानी फेरता नजर आ रहा है। रसूलाबाद बिजली विभाग  मामला  जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र का है जहाँ बिजली की कटौती कई दिनों से जोरो पर चल रही है । लेकिन इस पर कोई अधिकारी या नेता सुधार करते नजर नही आ रहे रहे ।
बिजली सुबह शाम लगातार घण्टो के लिए गुल हो जाती हैं जिससे क्षेत्र की जनता को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ता है । रात तक बिजली की कटौती चलती रहती है । जिससे भीषण गर्मी के चलते बीमारियां फैलती नजर आ रही है। और मरीजो का सरकारी अस्पताल में।सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजो का हुजूम उमड़ पड़ता है।किसी को मलेरिया तो किसी को डेंगू कई अन्य बीमारियां हो रही है । लेकिन बिजली की कटौती में कोई सुधार नही हो रहा है । जिससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है ।


*सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने वाला बिजली विभाग आखिर कब तक इस बिजली कटौती में सुधार ला पाएगा*।


Comments