(कांग्रेश का विषम दौर-) उप चुनाव में करिश्मा ठाकुर का करिश्मा करने का प्रयास


कानपुर/ आगामी होने वाली 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी जुगत में लग गई है टिकट के लिए सभी पार्टियो मैं हलचल मची हुई है सभी ने अपने-अपने घोड़े दौड़ने शुरु कर दिए हैं।  हाल यह है कि नेता जो ईद के चांद होते हैं वह अब आम हो गए हैं और सभी से वोटरों को लुभाने के प्रयास में लग गए   हैं ।


इसी कतार में कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर गोविंद नगर विधान सभा प्रत्यासीआज पैदल मार्च करती मुस्लिम वोटरों के बीच रोशन नगर में नजर आई।
पीछे तमाम सारे नवयुवको की भीड़ लेकर प्रत्याशी करिश्मा मुस्लिम वोटरों की समस्याओं व हाल ले अपनी उपस्थिति दर्ज कराया निरंतर चुनावी समय दिन ब दिन निकट आ रहा है ।
करिश्मा ठाकुर ने अपनी कमर कस लोगो मे अपना प्रभाव बनना शुरू कर दिया है ।
अन्य कछावर नेताओ की अपेछा करिश्मा ठाकुर ने अपनी शुरवात समय से पहले कर अपनी कार्य शैली से लोगो का दिल जीतने में सफल होती है या नही यह वक्त की बात है पर करिश्मा ठाकुर अपनी मस्कत में कोई कसर नही छोड़ना चाहती अब आगे तो वोटर ही फैसला करेगा की करिशमा का करिश्मा होगा या नही ।


Comments