सर्वोदय नगर केस्को लापरवाही की हदें पार, नही रहा उच्च अधिकारीयो का डर

कानपुर / सरवोदय नगर केस्को विभाग में कर्मचारीयो में जैसे अपने उच्च अधिकारी का कोई भी खौफ तनिक मात्र भी नही रहा है । सरकार तरह-तहर के दावे करती है पर उन दावो पर अमल करने वाले अधिकारी व कर्म चारी कितने खरे उतरते है कि अपने कार्य व उच्च अधिकारियों के प्रति लापरवाही की हद  पार करते देखे जा सकते हैं। विभाग में ढेरों शिकायतें विचाराधीन महीनों से पड़ी देखी जा सकती हैं। इन कर्मचारियों की लापरवाही व बेपरवाही से हुई मुसीबत का सामना आम आदमी को झेलना पड़ता है वैसे तमाम परेशानियों को सुलझाने के लिए तमाम विकल्प सरकार द्वारा बनाए जाते हैं यह कितने कामगार साबित हुए हैं ? क्योंकि इसको अमल में लाने वाले ही सुस्त और बेपरवाह कर्मचारी ही हैं इसकी मिसाल सर्वोदय नगर के केस्को कर्मचारियों से ली जा सकती है कि इनको उच्च अधिकारियों व कैस्को उपभोक्ता की कितनी परवाह है सर्वोदय नगर के केस्को छेत्र में रहने वाले वीरेंद्र कुमार जो कि एक अखबार व चैनल के संपादक भी  है 48 घंटे बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है कैस्को द्वारा निस्तारण ना होने पर टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करने के बाद उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है चुकी उनका केस्को में किसी प्रकार का कोई भी बकाया बाकी नहीं है। केस्को जाकर कई बार मौखिक शिकायत दर्ज करने पर उनको अभद्रता का सामना करना पड़ा इस अभद्रता से ग्रसित होकर वीरेंद्र कुमार ने कंट्रोल रूम नंबर 9919102094 पर बात करने पर परेशान होकर उनके यह कहने पर कि ऊपर उच्च अधिकारियों से शिकायत करनी पड़ेगी  क्या तो तीखा जवाब केस्को के कंट्रोल रूम से मिलता है कि आप अब ऊपर बात कर लो और काम करा लो यह चेतावनी देते हुए कॉल समाप्त कर दी जाती हैं । और यह सब देख वीरेंद्र कुमार मूक से बन अपने को लाचार मान यह सोचने पर मजबूर हो जाते है कि जब यह हाल समाचार पत्र के एक संपादक के साथ का है तो एक आम नागरिक के साथ क्या होता होगा आप सोच सकते हैं अब देखना है कि उच्च अधिकारियों को अपने केस्को के। इस प्रकरण से क्या फर्क पड़ता है । और क्या प्रतिक्रिया होती है क्योंकि कंप्लेन दर्ज कराए हुए 48 घंटे से ऊपर बीत चुके हैं और लापरवाही की हदें पार हो चुकी हैं अब और कितनी लापरवाही झेलनी पड़ेगी यह अगले समाचार में।


Comments