उप्र / भाजपा नेता चिन्मयानंद-छात्रा प्रकरण: शाहजहांपुर पुलिस ने एसआईटी को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट


  • एसएस कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने चिन्मयानंद पर लगाया था अपहरण व उत्पीड़न का आरोप

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित की गई है एसआईटी, हाईकोर्ट करेगा निगरानी

  •  

  • शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण व उत्पीड़न के आरोप के मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी टीम शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंची। यहां एसपी एस चिनप्पा समेत अन्य अफसरों के साथ करीब दो घंटे मीटिंग की। इस दौरान पुलिस ने एसआईटी को अब तक की जांच के समस्त दस्तावेज सौंप दिए। एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने बताया कि टीम में 16 अधिकारी शामिल हैं। जल्द से जल्द जांच पूरी करके बंद लिफाफे में रिपोर्ट हाईकोर्ट मे पेश करेंगे।



 एसआईटी में कई एक्सपर्ट, हर पहलुओं को बारीकी से होगी जांच: आईजी नवीन अरोड़ा


एसआईटी टीम को शाहजहांपुर के एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। लोकल पुलिस से सभी दस्तावेज ले लिए गए हैं। घटना से संबधित वीडियो और सोशल मीडिया की डिटेल भी ले ली गई है। अभी तक जो भी लोकल टीम ने दस्तावेजों को न्यायालय में सबमिट किया है। उसको हम लेकर अपनी रिपोर्ट में सम्मिलित करेंगे। परिवार की सुरक्षा के पहलुओं को भी न्यायालय ने हमें देखने के लिए कहा है। इस टीम में सर्विलांस के एक्सपर्ट रखे हैं। टीम मे लीगल एक्सपर्ट भी शामिल हैं, जो एसपीओ रैंक के अफसर हैं। 


 




  1. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी एसआईटी


     


    स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एसआईटी बनाने के निर्देश दिए थे। जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा। शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने चिन्मयानंद पर शोषण के आरोप लगाए थे। यह कॉलेज चिन्मयानंद का है। वह 23 अगस्त को हॉस्टल से लापता हो गई थी और इसके बाद 30 अगस्त को राजस्थान में एक युवक के साथ मिली थी। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था।


     




  2. छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था- घर वापस नहीं जाना चाहती


     


    सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए वकील से छात्रा की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके बाद योगी सरकार को लड़की को पेश करने का निर्देश दिया था। 30 अगस्त को छात्रा के मिलने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। यहां पर एक न्यायाधीश ने उससे बातचीत की थी। इस दौरान छात्रा ने कहा था कि वह घर वापस जाना नहीं चाहती है और उसके परिजनों को भी दिल्ली बुला लिया जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि छात्रा को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। छात्रा 12 सितंबर तक दिल्ली में रहेगी।  


     




  3. वीडियो जारी कर छात्रा ने आरोप लगाए थे


     


    छात्रा ने एक वीडियो जारी कर चिन्मयानंद पर आरोप लगाए थे। वीडियो में उसने कहा था- मैं एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती हूं। एक बहुत बड़ा नेता बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मुझे और मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी देता है। मैं इस टाइम कैसे रह रही हूं, मुझे ही पता है। मोदी जी प्लीज... योगी जी प्लीज मेरी हेल्प करिए आप। वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है। धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं। आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं।




Comments