आप के सभाजीत बोले योगी सरकार के सभी मोर्चे विफल


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा प्रदेश की योगी सरकार सभी मोर्चे पर बिफल है सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए  तरह-तरह के बहाने बना रही है 25 हजार होमगार्ड के जवानों की सेवाएं समाप्त करने के सरकार के फैसले को पकोड़ा योजना के बाद कटोरा योजना बताया। श्री सिंह सिविल लाइव स्थिति एक होटल सभागार पत्रकार वार्ता में यह बात कही उन्होंने कहा कि  प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हैं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार नहीं है ,महंगाई चरम पर है । 
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले दो वर्षों में बिजली की दरों  में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर घरेलू बिजली दरों को कारखानों की दरों के बराबर कर दिया है साथ ही किसानों की बिजली दरों में भी भारी वृधि कर उनका निबाला छीनने का काम किया है |नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बढ़ाने की भी योजना है।


प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बिजली दरों के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का हवाला देते हुये कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले पांच वर्षों में बिजली की दरों में एक भी रुपया नहीं बढाया गया है और देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली की जनता को मुहेया कराई जा रही है, वहीं केजरीवाल सरकार आम आदमी को 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, इसके बाबजूद भी सरकार का राजस्व बढ़ा है |


 *आम आदमी पार्टी की घोषित हुई नई जिला कार्यकारिणी*
आम आदमी पार्टी के ‌ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सुल्तानपुर जिले इकाई का पुनर्गठन किया रविंद्र तिवारी को जिला अध्यक्ष और मो. अख्तर को नगर अध्यक्ष बनाया गया।
बृजेश प्रजापति को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह फिरोज खान को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
रामविलास तिवारी को जिला महासचिव राम उजागिर यादव
और सुरेश चंद गौतम को जिला सचिव बनाया गया।शैलेश वर्मा को मिडिया प्रभारी, डॉ अनिल दुबे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर जिशान अहमद, मक़सूद अंसारी, इमरान खान, अरविन्द यादव, विकास तिवारी, कप्तान मिश्रा, प्रमोद सिंह, भाष्कर देव मिश्रा आदि सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।


Comments