होमगार्डों पर गिरी गाज 25000 हुए बेरोजगार

उत्तर प्रदेश
एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज के अपर महानिदेशक की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2019 को बैठक हुई. इस बैठक में होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती समाप्त करने का निर्णय लिया गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले ने 25 हजार लोगों को बेरोजगार कर दिया है. यूपी सरकार ने बजट बैलेंस बिगड़ने की दलील देते हुए 25 हजार होमगार्ड की सेवा समाप्त की है. पुलिस और अन्य विभागों ने होमगार्डों की संख्या घटाई गई है. यही नहीं कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती की गई है.


एडीजी के आदेश पर 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं समाप्त की गई है. इस संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया है. 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का फैसला लिया गया था.एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज के अपर महानिदेशक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, ''शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शासनादेश दिनांक 3/4/2019 द्वारा जनपदों में निर्धारित कुल 25000 होमगार्ड् स्वयंसेवकों की तैनाती तत्कालिक प्रभाग से समाप्त की जाती है.


Comments