पन्नालाल पुत्र किशोरी लाल भी एक मजलूम बाप जो कि जंगल लाला छपरा, दुबौली बाजार के मूल निवासी हैं जोकि इस लव-जिहाद के शिकार हुए कुछ दिवस पूर्व ही इनके घर पर किराये पर दुकान लिए रोजद्दीन अंसारी पुत्र शकुर अंसारी व इरफान पुत्र इसहाक जोकि एक ही ग्राम से हैं ने इस लव जिहाद की प्रक्रिया को अपने बुरी भावनाओं से अंजाम दिया। उक्त लोग इस परिवार के यहां किराये पर दुकान लेकर किरायेदार के तौर पर रहते थे व धीरे धीरे इस परिवार के साथ बदमाशी करना शुरू कर दिए और किराया भी नहीं देते थे अंत में गाँव वालों के साथ मिलकर पन्नालाल ने अपनी दुकान खाली कराई तो जाते जाते धमकी भी दे गए की इस घटना का बदला अवश्य लिया जाएगा। 29 सितम्बर 2019 को इस परिवार में पीछे के दरवाजे से ताला तोड़कर घुस गए और तकरीबन 250000 नगदी की और साथ में घर में सो रही लड़की को जिसे रोजद्दीन ने अपने झांसे में ले रखा था को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिवार जन थाने में जाकर तहरीर देते हैं व थाने से निवेदन करते हैं कि उनकी सहायता की जाए। जोकि आज 08 अक्टूबर 2019 तक तो उसकी कोई भी सुनवाई भी नहीं हो रही थी न ही ढंग से कोई जांच ही की गई थाने द्वारा। जब यह मामला केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संघ के संज्ञान में आया तो राष्ट्रीय सचिव पीयूष उपाध्याय, राष्ट्रीय महामंत्री अमित श्रीवास्तव व प्रदेश अध्यक्ष युवा, शशांक श्रीवास्तव एवं प्रदेश महामंत्री आनन्द देव तिवारी जी ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कुशीनगर एस पी से शशांक श्रीवास्तव जी ने व्यक्तिगत वार्ता की व उनके संज्ञान में पूरी जानकारी व घटनाक्रम प्रकट किया व शिकायत पत्र की प्रति भी साझा की। केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संघ पूरी तरह से कटिबद्ध है ऐसी घटनाओं के विरुद्ध व उस बाप को अपनी बिछड़ी बेटी से मिलवाने के लिए संकल्प बद्ध है व जिस समुदाय विशेष ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया है उसके लिए दंड का विधान हो एवं जिस परिवार के साथ ये सब हुआ है उसको न्याय दिलाने के लिए निरन्तर ही शासन प्रशासन से विमर्श कर रहा है सूचना के प्रसारण तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाई है
Comments
Post a Comment