पुलिस के पीछे फर्जी ब्लैकमेलर पत्रकार की टोली

लखनऊ


लोगों के साथ हो रही ब्लैकमेलिंग रोकने की जिनके कंधे पर है जिम्मेदारी 
वही हो रहे है ब्लैकमेल


फर्जी खबरें और वीडियो बनाकर लखनऊ पुलिस को ब्लैकमेल करने वाला गैंग सक्रिय।


पत्रकारिता की धौंस जमाकर लखनऊ पुलिस को किया जा रहा ब्लैकमेल।


लखनऊ पुलिस के लिए बहुत ही गंभीर विषय एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी को करानी होगी जांच।


गैंग सुबह होते ही भीड़भाड़ वाले चौराहे थाने के आसपास सक्रिय हो जाता है और वीडियो बनाने की तलाश में रहता है यहां तक प्लांट किए गए तरीके से भी बनाया जा रहा लखनऊ पुलिस  का वीडियो।


पैसे ना मिलने डील खराब हो जाने के कारण सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल ।


किसी वीडियो पर अगर हो गई कार्रवाई तो गैंग के हौसले हो जाते हैं बुलंद।


कार्यवाही के बाद लखनऊ पुलिस आ जाती है दबाव में अगले वीडियो में देती है मोटी रकम।


एक वीडियो का 5 हजार से लेकर ₹1 लाख रुपए तक में हो रही डील।


लखनऊ पुलिस ने अगर दिखाई हिम्मत तो पोर्टल और पेपर कटिंग के माध्यम से सोशल मीडिया पर किया जाता है बदनाम।


इस गैंग से पुलिस ही नहीं आम जनता भी परेशान बड़े पैमाने पर होनी चाहिए जांच और इस गैंग में संलिप्त सभी के ऊपर होनी चाहिए कार्रवाई।


हाल ही में मड़ियाव थाना अंतर्गत प्लांट तरीके से बनाया गया एक दीवान का वीडियो एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लिया संज्ञान हुई बड़ी कार्रवाई दो पुलिसवाले सस्पेंड इस्पेक्टर लाइन हाजिर होने से इस गैंग के हौसले बुलंद।


खबर चलने के बाद वसूली गैंग में हड़कंप।


सोशल मीडिया में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर।


खबर चलने के बाद सक्रिय वसूली गैंग में मचा हड़कंप प्लांट तरीके से वीडियो बनाकर करते थे धन उगाही।


अपने मंसूबों पर कामयाब होने के लिए किसी पर भी सोशल मीडिया पर लगाते हैं आरोप-प्रत्यारोप।


लखनऊ पुलिस के उच्चाधिकारियों को एक कमेटी बनाकर वसूली गैंग पर कसनी होगी नकेल।


खबर चलाने वाले लोगों के साथ-साथ लखनऊ पुलिस को भी यह गैंग करता है परेशान।


राजधानी लखनऊ के कई थाने वसूली गैंग के फेवरेट।


ट्रैफिक पुलिस से लेकर कई पुलिस वाले इस गैंग की चपेट में।


फर्जी तरीके से संचालित किए जा रहे यूट्यूब चैनल के माध्यम से चलाई जाती है फर्जी खबरें बनाया जाता है दबाव।


फर्जी यूट्यूब चैनल के खिलाफ जिलाधिकारी लखनऊ से की गई शिकायत होगी जांच।


सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर दबाव बनाने में माहिर वसूली गैंग।


Comments