ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ-
अब डीजी रैंक से लेकर डीआईजी रैंक के अफसरों को ज़िलों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया,
75 ज़िलों में अलग नोडल अफ़सर किये गए तैनात,
एडीजी एटीएस डी के ठाकुर को गोरखपुर का नोडल अफ़सर बनाया गया,
एडीजी डॉ भीम राव पुलिस एकेडमी के राजीव कृष्णा को बुलंदशहर के नोडल अफ़सर,
डीजी इंटेलीजेंस भावेश कुमार सिंह लखनऊ के नोडल अफ़सर,
डीजी जेल आनन्द कुमार आगरा के नोडल अफ़सर,
एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय को प्रयागराज का नोडल अफ़सर बनाया गया,
एडीजी ज़ोन लखनऊ एस एन साबस्त को अयोध्या का नोडल अफ़सर बनाया गया,
डीजी ईओडब्लू आरपी सिंह को अलीगढ़ का नोडल अफ़सर बनाया गया,
डीजी भर्ती बोर्ड आर के विश्वकर्मा को फ़िरोज़ाबाद का नोडल अफ़सर बनाया गया,
एडीजी ज़ोन कानपुर प्रेम प्रकाश को फरूखाबाद का नोडल अफ़सर बनाया गया।
Comments
Post a Comment