टेनरियों के ताले खुल सकते हैं दिवाली बाद जल निगम से मिला 10 दिन का समय















कानपुर। टेनरी संचालकों के लिए अच्छे दिन आ सकते हैं। दीवाली के बाद टेनरियों के खुलने की उम्मीद है। जलनिगम ने दीपावली के बाद दस दिनों में सीवरेज लाइन की सफाई का काम पूरा करने का दावा किया है। जिसके बाद प्रदूषण विभाग टेनरियों को खोलने के लिए मंजूरी दे सकता है।


बंदी की मार से कारोबार चौपट
इस साल जनवरी से शहर का टेनरी कारोबार बंदी की मार झेल रहा है। पहले कुंभ स्नान के चलते टेनरियों को बंद कराया गया और उसके बाद गंगा प्रदूषण के नाम पर जलनिगम की लापरवाही का खामियाजा टेनरी मालिकों ने भुगता। इसके बाद मुश्किल से टेनरी खोलने को हरी झंडी मिली कि पानी की खपत को लेकर नए मानकों ने फिर ताले लगवा दिए। अब एसटीपी और सीईटीपी की सफाई के चलते टेनरियां बंद हैं। इतनी लंबी बंदी ने टेनरी मालिकों सहित सरकार के राजस्व का भी भारी नुकसान किया है। टेनरी मालिक समय पर आर्डर पूरे नहीं कर पाए और आर्डर कैंसल करने पड़े।


सफाई के कारण बंद हुई १२२ टेनरियां
डेढ़ माह पहले जल निगम द्वारा सीवरेज पाइपलाइन समेत एसटीपी और सीईटीपी प्लांट से कनेक्टेड पाइप लाइन की सफाई के लिए वक्त मांगा गया था। इसके चलते 122 टेनरियों को दोबारा बंदी के आदेश जारी कर दिए गए थे। जल निगम द्वारा सफाई के लिए 30 अक्तूबर तक का समय मांगा गया था मगर वह समय निकलने वाला है और सफाई का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। मगर जल निगम का दावा है कि वह दीपावली के बाद दस दिनों में सफाई कार्य पूरा करा लेगा।


पूरी क्षमता से होगा काम
जीएम जल निगम एसके कंसल ने बताया सफाई कार्य पूरा होने के बाग 1/4 और घरेलू सीवरेज 3/4 के मिश्रण से मिलने लगेगा। जिसके बाद एसटीपी और सीईटीपी प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने लगेगा। जिसके बाद यह रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दे दी जाएगी। जल निगम की तरफ से टेनरियों के संचालन को क्लीन चिट दे दी जाएगी।







Comments