*इंजीनियर की पत्नी से चेन लूट

*
फोटो पीड़ित महिला से जानकारी करते हुए एसपी पश्चिम
क्रासर। एसपी पश्चिम ने घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर महिला को दिया जल्द खुलासे का आश्वाशन
 *जन* *एक्सप्रेस* *अंकित* *चौधरी* ।
कानपुर नगर। कल्याणपुर पुलिस चेकिंग में व्यस्त थी तभी बदमाशों ने महिला की चेन लूट ली। घर से स्कूल जाते वक्त घटना को अंजाम देकर लुटेरे पुलिस को चक्रव्यूह को तोड़ते हुए भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और  सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है।



      कल्याणपुर के आवास विकास सत्यम विहार निवासी अरुण कुमार गुरहा की पत्नी प्रीति   उम्र लगभग पचास साल  सोमवार को वह अपने बच्चे को स्कूल में छोड़ने के लिए जा रही थी। उसी वक्त घर से चंद कदम की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला की चेन लूट ली और भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित महिला ने बताया कि घटनास्थल से करीब कुछ ही दूरी पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।घटना की जानकारी होते ही एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और महिला से बातचीत की एसपी पश्चिम ने महिला को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को खोज निकालने के लिए कार्रवाई करेंगे।


Comments