पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया* 

*पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया* 


सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे *ऑपरेशन अंकुश* में चेकिंग के दौरान 50 हजार का इमानिया हुआ गिरफ्तार,पकड़े गए इनामिया बदमाश से पुलिस ने एक अवैध तमंचा भी किया है बरामद,अगस्त महीने में बल्दीराय थाना क्षेत्र के चर्चित  सुरेश हत्या कांड का पकड़ा गया इमानिया था नामजद आरोपी *50 हजार के इनामिया बदमाश राम सिंह यादव को चांदा पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार*  चांदा थाना पुलिस ने सोनावा पेट्रोल पम्प के पास से किया है गिरफ्तार,इनामिया बदमाश पर  लगभग 2 दर्जन मुकदमे है दर्ज,अपराधों से है पुराना नाता,चांदा थानाध्यक्ष की अगुवाई में निकली टीम ने पाई है सफलता  *प्रवीण कुमार यादव थानाध्यक्ष चांदा, उपनिरीक्षक विजय कुमार गुप्ता,रंजीत कुमार पाठक,कांस्टेबल कमेलश कुमार,राजू पाल, रोहित यादव* की सक्रियता से इमानिया बदमाश हुआ गिरफ्तार।


Comments