*उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, यूपी के कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी

 


देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए कई शहरों के जिलाधिकारी ने सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के निर्देश दिए हैं.
 
*उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, यूपी के कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी* 
शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत के कई शहर28 दिसंबर तक जारी रहेगी शीतलहर का कहर28-29 दिसंबर को 4 डिग्री पहुंच सकता है पारा
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.


*ठंड बढ़ने की वजह से सहारनपुर में सभी स्कूल बंद*


राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई शहर कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में हैं. यूपी के सहारनपुर में ठंड काफी बढ़ गई है. गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अगले दो दिनों तक सभी सरकारी और गैर सरकारी 12वीं तक के स्कूल बन्द रखने के आदेश दे दिए हैं.


 


*अलीगढ़ में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद*


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. अलीगढ़ में शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 28  दिसंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है. जिसके मुताबिक अब अलीगढ़ में सोमवार को स्कूल खुलेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है.


*दिल्ली में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड*



राजधानी में ठंड और शीतलहर ने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दिल्ली में बुधवार को सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं दिन का तापमान भी 15 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा. ऐसे में ठंड का दौर अभी जारी रहेगा.             ⬇⬇


Comments