2 साल 11 माह 18 दिन में संविधान तैय्यार कर समर्पित कर भारतीयों को आजादी प्रदान किया गया : इमरान पठान
कानपुर : आज जूही लाल कॉलोनी स्थित 269 ब्लॉक के सामने तिराहे पर मुजीब अंसारी जी की अध्यक्षता मेंझण्डा रोहण कार्यक्रम में झंडा रोहण वरिष्ट नागरिक राजेंद्र कुमार सक्सेना चाचा जी ने किया।
इमरान पठान ने कहा कि भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.. इस साल देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान को दो साल, 11 महीने और 18 दिनों में तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था. आपको बता दें कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है. इसे बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर थे, जबकि जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे.
मुजीब अंसारी जी ने आए हुए समस्त लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुजीब अंसारी, राजेन्द्र कुमार सक्सेना, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद इमरान खान, छन्गा पठान, शुभम सक्सेना, रोहित दुबे, रज्जन श्रीवास्तव, गुड्डन शर्मा, अब्दुल रहमान, उत्तम सिंह गुड्डू, वसीक अहमद, इम्तियाज दीपू, अरबाज, रिजवान अहमद आदि तमाम क्षेत्री लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment