खेताराम (खेत मे जन्में बच्चों का 21₹ लेकर रखा एक नाम ) का पोता लगभग चहकते हुए मेरे करीब से गुजरा।
उसकी यह #मुस्कराहट पिछली बार कश्मीर से धारा 370 हटने के दौरान ही दिखी थी । उसे लग रहा था मैं उससे खुशी का राज़ पूछूँगा मगर ,
मेरे सवाल ''इत्ता खुश ??नौकरी लग गयी क्या ??'' से वह #असहज हो गया ।
बोला -उससे भी बड़ी खुशी की बात है, #व्हाट्सएप्प पर आया है कि देश हिंदू राष्ट्र बनने वाला है ।
- कैसे ??
''NCR से सारे मुल्ले बाहर निकाले जाएंगे ।"
'अरे वो NRC है तुलसीदास'- मैंने दुरुस्त किया ।
-हाँ हाँ वही वही ...
"तो तुझे क्या #मिलेगा हिंदू राष्ट्र में ???
और तुम्हारे पास 1970 से पहले के कोई #कागजात हैं बिटवा ??"
-नही, मगर हम तो हिन्दू हैं ना , हमें क्या खतरा है ??
-जरा #साबित करो कि तुम हिन्दू हो ???
-"मेरी ओबीसी वाला जाति का प्रमाणपत्र है ना , काफी है ...''
-"लेकिन संविधान के अनुसार तो आरक्षण ले रही सभी जातियों को #कैम्यूनल_अवार्ड के आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति ,पिछड़ी जाति यानि गैर मुस्लिम ,गैर हिन्दू माना गया है ।
ये तो पता ही होगा कि पूना पैक्ट के बाद #दोहरे_मताधिकार को गाँधी के मुँह में ठूँस कर वर्तमान #आरक्षण की व्यवस्था हुई थी ??"
-हाँ ये तो पता है ।
-तो बेटा तुम हिन्दू कैसे हुए ????
वो बगलें झाँकने लगा ।
''तो हिन्दू कैसे साबित होऊँगा ??'' - वो बैकफुट पर आ गया ।
- "आरक्षण छोड़कर ....और कैसे ???
"भारत मे भारतीय होने का सबूत मांगा जा रहा है ,
कल हिंदू राष्ट्र में हिंदू होने का सबूत माँगा जाएगा ।
भारतीय होने के कागज माँगे जा रहे हैं , शायद तुम में से कुछ लोग दिखा पाएं ....
लेकिन
हिन्दू राष्ट्र में तो डीएनए टेस्ट में R1N1 नामक #यूरेशियन जीन साबित करेगा कि तुम हिन्दू हो या नही ????"
"और उस दिन 85% भारतीय जनसंख्या इस हिन्दू राष्ट्र में एक झटके से दूसरे दर्जे की आबादी बन जाएगी ।
अब बजाओ हिन्दू राष्ट्र का घण्टा उसी पुराने अंदाज में ....."
उसके चेहरे से अब वो खुशी फुर्ररर थी ।
#सुरेन्द्रअम्बेडकर
Comments
Post a Comment