एक आध बैनर कम लगाए पर इन निस्वार्थ सेवा दल को पोशाक दिलवाए          


कानपुर । आज बिठूर के नाना राव स्मारक मे लगी प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर पहुचे जिलाधिकारी कानपुर डा0 ब्रह्मदेवराम तिवारी जी ने गंगा सुरक्षा दल के इक्कीस सदस्यो से मुलाकात की परिचय के बाद उन्हे उनकी पहचान बनाने की बात कही साथ ही सभी को पोशाक दिये जाने पर बल दिया उन्होने कहा जब सदस्य विशेष चिन्हित पोशाक मे होगे और सुरक्षा के मद्देनजर हाथ मे पुलिसिया बेंत होगा साथ मे व्हिसिल होगी तो सभी करेगे सम्मान इस मौके पर सभी सदस्यो ने इस नई उपलब्धी के लिए डी एम साहब को कृतज्ञता जताई जन अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं गंगा सुरक्षा दल बिठूर टीम के संस्थापक प्रदीप  शुक्ला ने सदस्यो का परिचय कराते हुए कहा कि ये सदस्य बरसों से निस्वार्थ मां गंगा मैं जलीय जीवों की सुरक्षा के साथ घाटो की प्रति सप्ताह सफाई किये जाने का कार्य करते आरहे इस पर जिलाधिकारी तिवारी जी ने कहा ये है गंगा माँ के सच्चे सेवक साथ ही एक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को बाकायदा निर्देशित किया जो कहा गया है उसका अनूपालन इमान दारी से किया जाए जब सदस्यो की शिकारियों से सुरक्षा की बात पर उन्होने कहा इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस को भी निर्देशित किया जाएगा आपलोग सच्चे मन से बस गंगा माँ की सेवा करे बताते चले इससे पूर्व मन्त्री सतीश महाना नै स्मारक मे लगाई गयी प्रदर्शनी का फीता काट उदघाटन किया मालूम हो आगामी 30 जनवरी  को आनेवाली गंगा यात्रा की तैय्यारी फिलहाल जोरो पर है मुख्य रूप से पत्थर घाट को सजाया जारहा है यही पर होगी गंगा आरती


Comments