गंधगी में कानपुर , हद है सोता नगर निगम

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*मैनावती मार्ग जागेश्वर मंदिर प्रांगण में काफी समय से कूड़ा पड़ा हुआ है जबकि वार्ड नंबर 43 यहां के पार्षद माननीय राजकिशोर जी यादव हैं ! हमारे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का अभियान चला रहे हैं और यह कूड़ा काफी समय से पड़ा हुआ है जिसके पास ही सरकारी स्कूल  है*
*यहां के जागेश्वर  मंदिर कमेटी इस कूड़े परकभीध्यान नहीं देती है जिसके कारण अनेकानेक बीमारियां फैलती हैं स्वच्छता अभियान की टीम आती है आगे बढ़कर सुलभ शौचालय पर ध्यान देती है किंतु इस कूड़े पर किसी की निगाह नहीं जाती*


Comments