लक्ष्य के समकक्ष पहुंचते ही धान खरीद बंद

 


कानपुर देहात में धान खरीद निर्धारित लक्ष्य के समकक्ष पहुंचने पर अब शासन की ओर से रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। खाद्य विभाग व पीसीएफ एजेंसी के क्रय केंद्रों के सिवा अन्य एजेंसियां धान की खरीद नहीं कर सकेंगी। हालांकि पूर्व में यह तिथि 28 फरवरी तय की गई थी, लेकिन समय सीमा से पूर्व ही पर्याप्त खरीद होते देख शासन ने परिवर्तन किया है।


खरीफ क्रय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत धान खरीद के लिए शासन की ओर से जनपद में 94 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके लिए एक नवंबर से 28 फरवरी तक का समय सीमा निश्चित की गई थी। जनपद में 9 खरीद एजेसियो के 61 क्रय केद्रों के द्वारा धान की खरीद की जा रही थी, लेकिन निर्धारित लक्ष्य के एक माह पूर्व ही 85 फीसद खरीद हो जाने पर शासन की ओर से इसे रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में अब तक 79764.88 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। तय लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त खरीद होने पर शासन की ओर से सात खरीद केंद्रों को इससे अवमुक्त कर दिया गया है। अब जनपद में खाद्य विभाग व पीसीएफ क्रय केंद्र ही धान की खरीद कर सकेंगे।


सात एजेंसियों पर धान खरीद से किया गया अवमुक्त


- यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमटेड (पीसीयू)


- राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम (एसएफसी)


- राज्य कर्मचारी कल्याण निगम


- यूपी एग्रो


- उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ लिमटेड


- एनसीसीएफ


- नैफेड


- खरीफ वर्ष 2019-20 के लिए 94 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य था। अब तक 85 फीसद खरीद हो चुकी है, जिसे देखते हुए शासन ने 7 केंद्रों को खरीद से अवमुक्त किया है- शिशिर कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी


*रिपोर्ट अंबर त्रिपाठी*


Comments