>पत्रकार का उत्पीडन बर्दाश नही

अरुण द्विवेदी आज भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक मीरजापुर मे हुआ जिसमे होने वालेएक फरवरी को माघमेला प्रशासन पंडाल प्रयागराज  20वे पत्रकार सम्मेलन पर गहरा मंथन किया गया*                         आज दिनाँक 27/01/2020 को पत्रकारों की एक बैठक भटवा की पोखरी पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता श्री दीपक मिश्रा ने किया l श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी कीमत पे बदसलूकी बर्दास्त नहीं किया जाएगा पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही है कि पत्रकारों से विभागों के प्रति दुर्व्यवहार का रवैया पत्रकारों के प्रति बरकरार है l ऐसा ही एक घटना दिनाँक 25/01/2020 को मिर्जापुर के विद्युत विभाग फतहां में पत्रकार साथी गुड्डू खां के साथ घटित हुआ l अवर अभियंता के खिलाफ समाचार चलाना पद महंगा l जिसमें विभाग के उच्च अधिकारिय व अपने सहयोगी अवर अभियंताओं को साथ लेकर किया गया मारपीट व गली गलौज देश के चौथे स्तंभ के साथ ही जब ये रवैय्या है तो आम जान के साथ क्या होता होगा l जिससे पत्रकार साथियों मे काफी गुस्सा व्याप्त है l जिसके संबंध में हम पत्रकार साथी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए आगामी भारतीय पत्रकार संघ की 20वा प्रांतीय सम्मेलन प्रयाग राज में श्री उमेश द्विवेदी जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ) उनके समक्ष हम पत्रकार साथी अपनी बात रखेंगे और उनके द्वारा पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचारke खिलाफ दोषियों के ऊपर कार्यवाही करवाने की सिफारिश करेंगे l बैठक मे मुख्य रूप से श्री बसंत गुप्ता, रवि यादव, नीरज शर्मा, गुड्डू खां, वीरेंद्र सिंह एवं कई पत्रकार साथी उपस्थित रहें l


Comments