*स्वरा भास्कर ने कुणाल कामरा पर बैन लगने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया है कि भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी बैन करें*
कुणाल कामरा पर बैन लगने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट
स्वरा भास्कर ने हरदीप सिंह पुरी से किया अनुरोध
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बैन करने की एक्ट्रेस ने की मांग स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को उनके व्यवहार के लिए करीब चार एयरलाइन्स ने बैन कर दिया है, जिसमें गो एयर, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट शामिल है. बताया जा रहा है कि कुणाल कामरा ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को प्रश्न पूछ-पूछकर परेशान कर दिया था. कुणाल कामरा पर एयरलाइन्स द्वारा बैन लगााने के बाद से ही चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया है कि भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी बैन करें. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर एक आरोपी हैं और उनकी उपस्थिति बाकी लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है
स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध करते हुए कहा हरदीप सिंह पुरी सर, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी आपत्तिजनक व्यवहार किया था और अशांति पैदा की थी, जो कि स्वीकार्य नहीं है. वह एक मामले में आरोपी हैं, ऐसे में उनकी मौजूदगी आसपास के लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है. कृप्या उन्हें सभी एयरलाइ्स से बैन करने के लिए भी ट्वीट कीजिये." स्वरा भास्कर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
Comments
Post a Comment