*आखिर क्यों बना है स्टार नर्सिंग होम मीडिया में बड़ा मुद्दा,क्या है बड़ी चर्चा का विषय*

 



*क्यों अन्य गंभीर मुद्दों पर खबर व चर्चा नहीं जैसे विगत 2 दिन पूर्व जर्जर ओवर ब्रिज की वजह से एक महिला ने खो दी थी जान,अपने पीछे छोड़ गई एक मासूम*



*अगर जिला अस्पताल में बेहतर सुविधा मरीजों को मिले तो लोग नर्सिंग होम क्यों जाएं, जहां जान और माल दोनों गवाने पड़े*



सुलतानपुर। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने स्टार नर्सिंग होम को इंतना हवा क्यों दिया जा रहा है। क्या ये जिले की पहली घटना है या फिर या फिर इसके आड़ में कुछ तथाकथित नर्सिंग होम व डॉक्टरों पर चल रहे मामले पर चादर डालने का काम किया जा रहा है। मामले के पीछे 
नर्सिंग होम का मुद्दा व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए तो नही किया जा रहा।
कहीं ऐसा तो नही कुछ बड़े नाम की जांच पहले से लंबित चल रही है उन  जांच और अन्य नर्सिंग होम को बचाने के लिए तो नही किया जा रहा सोशल मीडिया का इस्तेमाल।
एक नर्सिंग होम का नाम लेकर लगातार खबर चलना साफ जाहिर करता है कि निजी खुन्नस में हो रहा प्रहार।
बहरहाल जिस तरह इस मुद्दे को हवा दी जा रही है।
पूर्व के भी कई मामलों को खोलने की आवश्यकता है।
जनप्रतिनिधियों को आगे भी सख्त रुख रखना चाहिए। जिसका समय भी आयेगा।


Comments