*लहसुन खाने के ये हैं फायदें!*


●लहसुन कई बीमारियों से बचाता है. सुबह के समय लहसुन का सेवन करना बहुत ही गुणकारी माना गया है. सुबह की समय लहसुन की दो से चार कलियां खाने से डायबिटीज, जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. लहसुन खाने के और भी कई फायदें हैं -


●प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी लहसुन का सेवन करना चाहिए. वहीं लहसुन, शरीर में शुगर की भी मात्रा को नियंत्रित करता है.


●सुबह के समय कच्चा लहसुन खाना कई मायने में फायदेमंद होता है. सुबह के समय लहसुन की 2 से 4 कलियां नियमति खाने से जोड़ों के दर्द की समस्या में आराम मिलता है. 


●लहसुन खाने से त्वचा संबंधी दिक्कतों में भी आराम मिलता है. इसे खाने से फंगल इन्फेक्शन दूर होता है. 


●कच्चा लहसुन पेट में गैस की समस्या को भी दूर करता है. कब्ज में भी आराम देता है. 


●ब्लड प्रेशर से जुड़ी दिक्कतों में लहसुन का सेवन अच्छा माना गया है. लहसुन खाने से सर्दी-जुकाम, खांसी, अस्‍थमा, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस के इलाज में फायदा मिलता है.


●कान में दर्द होने पर सरसों के तेल में लहसुन की कलियों को गर्म करने के बाद हल्का गुनगुना होने पर कानों में डालने से आराम मिलता है. 


●जिन लोगों को नसों से संबंधित दिक्कत होती है उन्हें दूध में लहसुन को उबालकर पीने से नसों की कमजोरी दूर होती है. 


●लहसुन ब्‍लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में भी मददगार है. इसीलिए हाई बीपी की समस्‍या से जूझ रहे लोगों को रोजाना लहसुन खाने की सलाह दी जाती है. 


●खाली पेट लहसुन की कलियां चबाने से आपका डाइजेशन अच्‍छा रहता है और भूख भी लगती है.


 


Comments