नहीं करेंगे न्‍यू मोटेरा स्‍टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप


अहमदाबाद. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ दो दिवसीय यात्रा पर 24 फरवरी को भारत (India) आ रहे हैं. इस दौरान ट्रंप सीधे अहमदाबाद जाएंगे. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से न्‍यू मोटेरा स्‍टेडियम (New Motera Stadium) जाएंगे, जहां 'नमस्‍ते ट्रंप' (Namaste Trump) कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्‍टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. हालांकि, ट्रंप न्‍यू मोटेरा स्‍टेडियम का उद्घाटन नहीं करेंगे. पहले यह सूचना थी कि पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप स्‍टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, बाद में होगा उद्घाटन
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि न्‍यू मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम तो आयोजित किया जा रहा है, लेकिन इसका उद्घाटन बाद में किया जाएगा. जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने शुक्रवार को कहा कि हम स्टेडियम का उद्घाटन बाद में करेंगे. न्‍यू मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें 1.10 लाख दर्शक एक साथ बैठकर किसी भी मैच का लुत्‍फ उठा सकेंगे. बता दें कि दो हफ्ते पहले ट्रंप के भारत यात्रा पर आने की घोषणा हुई थी. इसके बाद अधिकारियों ने दावा किया था कि ट्रंप स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.


डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका भी प्रतिनिधिमंडल में होंगी
पीएम मोदी और ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) से स्‍टेडियम तक के रूट पर होने वाले इंडिया रोडशो (India Road Shoe) के बाद स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. 'नमस्‍ते ट्रंप' कार्यक्रम अमेरिका के ह्यूस्‍टन (Huston) में पिछले साल आयोजित 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रंप के साथ उनके उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल में उनकी बेटी इवांका (Ivanka Trump) भी रहेंगी. साथ ही ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में उनके वरिष्ठ सहायक और दामाद जेरेड कुशनर भी होंगे. इससे पहले ट्रंप के साबरमती आश्रम जाने की सूचना थी, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया.


पीएम मोदी और ट्रंप व्‍यापार के मुद्दे पर करेंगे बात
ट्रंप ने गुरुवार को कोलराडो में 'कीप अमेरिका ग्रेट' रैली में कहा, 'मैं अगले हफ्ते भारत जा रहा हूं और हम व्यापार पर बात करने वाले हैं. वह हमें कई सालों से बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं.' ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा कि वह वास्तव में मोदी को पसंद करते हैं और आपस में व्यापार पर बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, हम थोड़ी साधारण बातचीत करेंगे और थोड़ी व्यापार पर बातचीत करेंगे. वह हम पर शुल्क लगाते हैं और भारत में यह दुनिया की सबसे अधिक दरों में से एक है. इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि, ये स्‍पष्‍ट नहीं है कि ये बड़ा समझौता अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं.


Comments