सोशल मीडिया पर एक मैसेज में बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लोन योजना शुरू की है. इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री लोन योजना' है. इसमें 2 लाख रुपये दिए जा रहे है. लेकिन इस पर सरकार की ओर से सफाई आ गई है.
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज में केंद्र सरकार (Government of India) की एक स्कीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस मैसेज में बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लोन योजना शुरू (Prime Minister Loan Scheme) की है. इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री लोन योजना' है. इसमें 2 लाख रुपये दिए जा रहे है. लेकिन इस पर सरकार की ओर से सफाई आ गई है. पीआईबी (PIB Fact Check) ने अपने फैक्ट चेक में यह जानकारी दी है.
आइए जानें पूरा मामला...
ये दावा झूठा है- केंद्र सरकार की ओर से साफ किया गया है कि "प्रधानमंत्री लोन योजना' के नाम से कोई स्कीम नहीं है और इसके तहत सभी आवेदन कर्ताओं को 2,00,000 रुपये की राशि दे रही है. ये दावा भी बिल्कुल झूठा है.
केंद्र सरकार की "प्रधानमंत्री लोन योजना' के तहत सभी आवेदन कर्ताओं को 2,00,000रु की राशि दे रही है।#PIBFactcheck: यह दावा झूठा है | केंद्र सरकार की "प्रधानमंत्री लोन योजना" नामक कोई योजना नहीं है। https://t.co/LcXEkyjx5L
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में यह जानकारी दी है. PIBFactcheck में कहा गया हैं कि यह दावा झूठा है. केंद्र सरकार की "प्रधानमंत्री लोन योजना" नामक कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau / पीआईबी) भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) चलाती है. इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PMMY)के दो उद्देश्य हैं. पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना. अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी की समस्या का सामना कर रहे हैं तो केंद्र सरकार की PMMY से आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment