समता सैनिक दल भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उम्मेद सिंह गौतम जी के निर्देश अनुसार
लखनऊ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व डीएसपी माननीय डीपी सिंह जी के नेतृत्व में एस.एस.डी की टीम आज दिनांक 16 फरवरी को कानपुर देहात में थाना गजनेर के मगटा गांव मे आपराधिक व देशद्रोही किस्म के सवर्ण जाति के लोगों द्वारा 12 फरवरी 2020 को सुनियोजित तरीके से किये हमले में घायल हुए 50 पीड़ितों को सांत्वना ठाढ़सा बंधाने व पूर्ण न्याय दिलाने हेतु उर्सला अस्पताल कानपुर व जिला अस्पताल अकबरपुर पहुंचे। जहां प्रदेश अध्यक्ष जी ने पीड़ितों से कहा कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, स्थानीय पुलिस प्रशासन अगर उन्हें बख्शने की कोशिश करेगा तो हम उन्हें कतई नहीं बख्शेंगे । फिलहाल भारतीय संविधान का पालन करते हुए घटना के सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने व उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम संगठन अपने स्तर से करेगा।पूर्व डीएसपी मा० डीपी सिंह जी ने पीड़ितों को पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, शेष अपराधी जो नामजद नही है, उन्हें भी जल्द से जल्द घसीट कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। घटना में सम्मिलित पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश सिंह चौहान ग्राम मंगटा फरार है, उस पर भी कार्यवाही कर शेष अपराधी जो नामजद नहीं है ,उन पर भी पूर्ण कार्यवाही करवाई जाएगी ।उन लोगों की लिस्ट पीड़ितों से लेकर उचित व सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने का आश्वासन जिला प्रशासन ने दिया मौके पर टीम के प्रदेश प्रशासनिक महासचिव माननीय राधेश्याम दिनकर जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राज कुमारजी प्रचार सचिव, के.के. यादव व जिला कार्यकारिणी सीतापुर के प्रमुख कमांडर रंजीत पुष्कर बौद्ध व जिला कमांडर धीरेंद्र कुमार बौद्ध के सहित कानपुर के कमांडर कपिल जी बुंदेलखंड के कमांडर वर्मा जी आदि दल के प्रमुख कमांडर प्रदेश अध्यक्ष माननीय डीपी सिंह जी पूर्व डीएसपी के नेतृत्व में मौजूद रहे। प्रशासन की ढील बरतने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी देते हुए प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए घायलों को हर प्रकार का मुआवजा दिलवाने एवं बकाया दोषियों को जेल भिजवाने के लिए चेतावनी देते हुए संपर्क किया।
Comments
Post a Comment