* 2017 के बाद कच्चे तेल के दामों में सबसे बड़ी गिरावट!!


 


⬇ कोरोना के कहर रूस-ओपेक प्राइस वार का सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ा है. 2017 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है.  


👁‍ तेल की कीमतों में गिरावट उस समय हुई जब सऊदी अरब ने तेल की कीमतें घटा दी. आपको बता दें कि इसकी वजह से दिल्ली में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है.


⚫ आपको बता दें कि ब्रेंट क्रूड सोमावर सुबह 30 फीसदी तक गिरकर 31.02 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है. इसकी कीमत शुक्रवार को 36.06 डॉलर प्रति बैरल थी. 


📍 बता दें कि यह 1991 में हुए पहले खाड़ी युद्ध के बाद ब्रेंट के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके अलावा यूएस क्रूड 27 फीसदी गिरकर 30 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.


🗨 *भारत में भी सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल*
देश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 23 से 26 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 85 पैसे और डीजल 77 पैसे सस्ता हो गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 70.59 रु. और डीजल की कीमत 63.26 रु. लीटर है.


 


Comments