भारत का मजदुर मजबूर होकर पैदल ही अपने गांव जा रहे हैं, भूखे प्यासे उनके पत्नी बच्चे कई किलोमीटर रोज चल रहे हैं !
सेना के पास टट्रा ट्रक है, दौड़ा दो सड़कों पर !
सेना के पास हवाई जहाज है, बड़े हेलीकॉप्टर है !
मजदूरों को उनके पूरे परिवार को एयरलिफ्ट करो !
छोटे छोटे मासूम बच्चे पैदल चल रहे हैं, तस्वीर बहुत विचलित करने वाली है !
सेना का काम केवल दुश्मन को मारना नही, अपने देशवासियों को बचाना भी है !
आदरणीय मोदी जी अमीर भारतीयों को आपने चाइना इटली ईरान से एयरलिफ्ट कर भारत वापस लाया, लेकिन गरीब वर्ग की मदत के लिए आप सेना को नही उतार रहे हैं ?
सेना के पास 9000 से अधिक टट्रा ट्रक है !
वायु सेना के पास 4 बड़े हरक्यूलस हवाई जहाज है !
कई बड़े हेलिकॉप्टर्स है, आप लोगों ने केदारनाथ आपदा के राहत में देखा होगा !
एयर इंडिया और निजी विमान कंपनियों से भी सेवा ली जा सकती है. एयर इंडिया के पास 127 और इंडिगो के पास 224 हवाई जहाज हैं. टाटा विस्तारा के पास भी अच्छी खासी फ्लीट है !
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अगर अब नही जागे आप तो याद रखना कोरोना वायरस जाति पाती वर्ण व्यवस्था नही मानता. ईरान इटली में कई राजनेताओं को मार चूका है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को पकड़ चूका है !
आप की एसपीजी सुरक्षा भी फेल है कोरोना वायरस के सामने !
अगर बीमारी बढ़ी तो गरीब के साथ अमिर नेता भी मरेंगे !
Comments
Post a Comment