नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना नाम के वायरस से दहशत में है। इस वायरस ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि मॉल, सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज तक कई राज्यों में बंद कर दिए गए हैं। कहीं लोग इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हवन, पूजन कर रहे हैं तो कहीं भगवान से कोरोना के कहर से बचाने की प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन इस बीच हालात ऐसे बन गए हैं कि कई मंदिरों में भगवान और भक्तों के बीच इस वायरस ने दूरियां बढ़ा दी है। आइए जानें किन-किन मंदिरों में कोरोना के कारण आई है भक्तों और भगवान के बीच दूरियां। उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रात: होने वाली भस्म आरती के दर्शन पर भक्तों के लिए रोक लगा दी गई। वहीं यहां मंदिर में दर्शन को लेकर भी विशेष प्रकार की अडवाइजरी जारी कर दी गई है। भक्तों से आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने को कहा गया है। वैष्णो देवी मंदिर के श्राइन बोर्ड ने भी अडवाइजरी जारी करके कहा है कि विदेश से भारत आने वाले भारतीय और विदेशी लोगों को कम से कम 28 दिन तक मंदिर में दर्शन करने की इजाजत नहीं है।
Comments
Post a Comment