_*देखें : Coronavirus से संक्रमित फेफड़ों की पहली 3D इमेज अटैक के बाद रोक देता है इंसान की सांसें:-*_
_वैश्विक महामारी काेरोना वायरस ( coronavirus ) अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है वहीं लाखों लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके है दुनियाभर के वैज्ञानिक व डाॅक्टर्स इसके वैक्सिन ( Coronavirus Vaccine ) बनाने में जुटे हुए है इसी बीच रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ( RSNA ) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के फेफड़े की 3D तस्वीर जारी की है_
_*सफेद धब्बों में डरावनी हकीकत:*_
_चीन में काेरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज का एक्स-रे किया गया जिसके बाद जो तस्वीरें सामने आई वह बेहद ही डरावनी है तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोरोना वायरस की वजह से मरीज के फेफड़ों में बलगम जम गया है इस कारण व्यक्ति को सांस में लेने में दिक्कत होती है तस्वीरों में सफेद धब्बे कोरोना वायरस से प्रभावित है_
_*फेफड़ों पर अटैक कर रोकता है सांस:*_
_कोरोना वायरस मानव शरीर में सबसे पहले फेफड़ों पर ही अटैक करता है जिसमें यह वायरस धीर-धीरे फेफड़ों को कमजोर करता है डाॅक्टरों की भाषा में सफेद धब्बों को ग्लास ओपेसिटी कहते है कोरोना की वजह से फेफड़े में जिस जगह हवा होनी चाहिए, वहां पर यह अटैक करता है और बलगम बना शुरू कर देता है जिस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है इस 3D इमेज के बाद एक्स-रे और सीटी स्कैन के जरिए ऐसे मरीजों की पहचान जल्द हो सकेगी जिससे डाॅक्टरों को इलाज करने में आसानी होगी_
_*सार्स जैसे ही लक्षण:*_
_2002 में फैले सार्स की वजह 8000 लोग संक्रमित हुए थे इसकी वजह से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी कोरोना वायरस और सार्स दोनों का एक्स-रे और सीटी स्कैन एक जैसा है सार्स की तरह ही काेरोना वायरस से संक्रमित लोगों के फेफड़ों में भी सफेद और गाढ़े धब्बे पाए गए है_ ⬇️
Comments
Post a Comment