📍 मुम्बई में राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन के दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. शरद पवार ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया.
👀 *शरद पवार ने कहा की,*
'देश की राजधानी दिल्ली में आग लगी है, दिल्ली शहर में समाज में फूट डालकर जहर फैलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व अन्य मंत्री यह देश की धार्मिक एकता से छेड़छाड़ कर रहे हैं. सत्ताधारी यह सांप्रदायिक विचारधारा को बढ़ाकर समाज में कटुता निर्माण कर रहे हैं और उससे राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं. दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है.
📍 अनेक राज्यों में सत्ता बदल रही है, लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता बदल रही है इसका अर्थ साफ साफ है कि जो निर्णय लिया गया वह देश हित में नहीं था. दिल्ली में सरकार के कदम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं यह देखते हुए महाराष्ट्र में तीनों ही पक्ष एकमत हैं. अन्य दलों को भी साथ में लेना चाहिए.
Comments
Post a Comment