काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने इत्र चन्दन फूलों की होली का रखा कार्यक्रम गले मिल होली की दी बधाई


कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के (वाईस चेयरमैन) इम्तियाज अहमद द्वारा रंगों के त्यौहार होली पर्व के मौके पर आज साकेत नगर के कबीर कृपा गेस्ट हाउस में इत्र एवं चन्दन वा फूलों की होली खेल कर होली मिलन समारोह मनाया गया इम्तियाज अहमद ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि श्री अजय कपूर जी (राष्ट्रीय सचिव ) अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी को माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद अजय कपूर जी ने सब को गले मिल कर होली की बधाई दी और ये कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि होली का आयोजन कर इम्तियाज अहमद ने आपसी प्रेम और सदभावना का संदेश जाता है और इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिये उन्होंने इम्तियाज अहमद को भी होली मिलन समारोह के आयोजन पर बधाई दिया इस मौके पर कवि आलम सुल्तानपुरी ने आपसी प्रेम और भाइचारे को लेकर कविता पढ़ी कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इसलाम अन्सारी ने किया कार्यक्रम में निम्न लोग मौजूद रहे, महेश दिक्सित,पार्षद सुनील कनौजिया,बल्ली त्रिवेदी, सरदार अमनदीप सिंह,अशोक मिश्रा भूटानी, वसीक अहमद, पीरमोहम्मद खान, मुजीब अन्सारी,मुजफ्फर अब्बास, इनायत अली, शहजादे अहमद, वाजिद अली, बब्बन सिंह,राजू यादव, विभा मिश्रा, गीता वर्मा,अमित जैसवाल, पप्पन वर्मा, हिमान्शु गुप्ता, अरशद खान, गुलाब सिंह, इशरत अली खान,मोहित बाजपेई, अक्षय मिश्र, राजेश शर्मा, मोहम्मद नौशाद, रामबालक कनौजिया,


Comments