काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक ने 600 नमाज़ियों को किया मास्क वितरण


कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के (वाईस चेयरमैन) इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में जूही लाल कॉलोनी  के 22 ब्लॉक मस्जिद के बाहर 600 नमाज़ियों को मास्क वितरण किया गया इस मौके पर ऑल इंडिया काँग्रेस कमेटी के (राष्ट्रीय सचिव) श्री अजय कपूर ने सर्वप्रथम मस्जिद के  मुफ़्ती काज़िम राजा ओवैसी साहब को अपने हाथों से मास्क पहनाया,फिर उसके बाद मस्जिद के इमाम हाफिज शब्बीर हुसैन बरकाती को अपने हाथों से मास्क पहनाया, इसके बाद अजय कपूर जी ने नमाज पढ़ने आये बच्चों को मास्क दिया फिर उसके बाद तमाम लोगों को मास्क बाँटा और कहा कि कोरौना वायरस बहुत ही गंभीर बीमारी है लेकिन इससे डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं है इसके लिए कुछ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है जैसे कि ज्यादा लोगों से हाथ ना मिलाये भीड़भाड़ वाले एरिया से दूर रहें,(वाईस चेयरमैन)इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि ये मास्क वितरण का कार्यक्रम लोगो मे (कोरौना वायरस) को लेकर जागरूक करने के लिए किया गया था इस मौके पर,, इम्तियाज़ अहमद, इस्लाम अन्सारी,इखलाख अहमद डेविड,रुखसार अहमद, वीरेन्द्र वर्मा, वसीक अहमद, रामबालक कनौजिया, सरदार अमनदीप सिंह,इज़हार बरकाती सन्नू क़ुरैशी, नदीम बरकाती, इमरान खान, गुड्डु सिंह, पीरमोहम्मद खान,महेश चतुर्वेदी आदि रहे


Comments