रविवार यानी 22 मार्च को आप सब अपने घर पर रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक सकते हैं. हालांकि इस खाली समय में सभी का बोर होना लाजमी है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ वेब सीरीज का कलेक्शन लेकर आएं हैं. जिसे देखकर आप आपने खाली समय को एंजॉय कर सकते हैं.
*शी*
नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को दर्शकों के लिए 20 मार्च को रिलीज किया गया है. इसमें अदिति पोहनकर, विजय वर्मा, विश्वास किनी, शिवानी रंगोले, और किशोर कुमार को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है. इसका निर्देशन आरिफ अली, अविनाश दास ने किया है. इस वेब सीरीज के लेखक इम्तियाज अली हैं.
*जामताड़ा- सबका नंबर आएगा*
(नेटफ्लिक्स) सीरीज में झारखंड के जिले जामताड़ा की कहानी दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वहां के आपराधिक तत्व किसी के साथ भी आसानी से फ्रॉड करते हैं. इसमें अमित स्याल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमन पुष्कर, मोनिका पवार को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है.
*ताज महल 1989*
ताज महल 1989 वेब सीरीज को लखनऊ की गलियों में फिल्माया गया है. इसमें सीरीज की कई कहानियां हैं जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने किया है. इसके साथ ही नीरज काबी और गीतांजलि कुलकर्णी को इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में देखा जा सकता है.
*असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड*
फिल्मों के बाद बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यु कर लिया है. इस वेब सीरीज में अरशद वारसी के साथ एक्टर बरुन सोबती, अनुप्रिया गोइंका, शारीब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज का निर्देशन ओनी सेन ने किया है. इसमें साइंस और माइथोलॉजी को मिलाकर एक ऐसी कहानी दिखाने की कोशिश की गई है
*स्टेट ऑफ सीज*
इस वेब सीरीज को जी5 पर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सिरीज में मुंबई में ताज होटल में हुए हमले को दिखाया गया है. इसमें अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, विवेक दहिया, सिड मक्कर ने मुख्य किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज में पहली बार ऐसा होगा कि टीवी के दो बड़े स्टार्स अर्जुन बिजलानी और विवेक दहिया अपनी रोमांटिक इमेज से बाहर निकलकर इस तरह की खतरनाक भूमिका निभाते दिखेंगे.
Comments
Post a Comment