कोरोना वायरस के कारण देश को पूरी तरह से लॉक-डाउन कर दिया गया है. देश भर के लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में लोगों के आइसोलेशन को आसान बनाने के लिए Amazon की Prime Video सेवा आगे आई है.
🎞 Prime Video ने कहा है कि वह अपनी कुछ फिल्में और वेब शो को फ्री में उपलब्ध कराएगा. इन शो को कोई भी वेबसाइट या एप के जरिए फ्री में देख सकेगा.
गौरतलब है कि अभी Prime Video की सेवाओं के लिए यूजर्स को पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अगले महीनों के लिए कुछ कंटेंट को फ़्री करने का फ़ैसला लिया है.
इनमें बाहुबली, छोटा भीम, जस्ट एड मैजिक, द स्टिंकी डर्टी शो जैसे तमाम पारिवारिक और बच्चों के शो फ्री में उपलब्ध होंगे.
Comments
Post a Comment