👀 पिछले साल सेना में जवानों के प्रताड़ना के 115 मामले सामने आए. ये शिकायतें सेना के अफसरों के खिलाफ थी.
●खुद रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने इस बात की जानकारी एक लिखित सवाल के जवाब में लोकसभा को दी.
●रक्षा राज्यमंत्री के मुताबिक, लेकिन ये सभी शिकायतें गुमनाम थीं या फिर किसी 'थर्ड पार्टी' के जरिए की गई थीं.
●लिखित जवाब में ये भी बताया गया कि साल 2018 में इस तरह की 154 शिकायतें सामने आई थीं.
●जबकि 2017 में इस तरह के कुल 113 मामले सामने आए थे.
●लेकिन रक्षा राज्यमंत्री के मुताबिक, वायुसेना और नौसेना में इस तरह जवानों को प्रताड़ित करने का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
Comments
Post a Comment