संदिग्ध मिले कोरोना के चार जूनियर डॉक्टर समेत मर्चेंट नेवी कर्मी,


कानपुर,  शहर में भी कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। बीते दो दिन में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संक्रामक रोग अस्पताल (आइडीएच) में कोरोना वायरस संक्रमण के चार संदिग्ध मरीज पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। इन संदिग्ध मरीजों में मर्चेंट नेवी कर्मी, एक डॉक्टर व एक युवती और कन्नौज की एक महिला है। मर्चेंट नेवी कर्मी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि डॉक्टर को हॉस्टल और युवती को घर में आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के लार के नमूने जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजे गए हैं। इससे पहले छह संदिग्धों के नमूने भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार शुक्ल और जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव कुमार सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली है।


मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण


संक्रामक रोग अस्पताल में 28 वर्षीय किदवई नगर निवासी युवती, 24 वर्षीय बर्रा-2 निवासी मर्चेंट नेवी कर्मी व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर पहुंचे थे। उनमें कोरोना वायरस जैसे लक्षण की शिकायत की। सीएमओ ने मर्चेंट नेवी कर्मी को आइडीएच में भर्ती कराया है। आइडीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप कुमार शुक्ल ने बताया कि युवती कुछ समय पहले अंडमान निकोबार और मर्चेंट नेवी कर्मी कोलंबो से लौटा है। जूनियर डॉक्टर बैंकाक से लौटकर आया है। युवती को उसके घर व जूनियर डॉक्टर को हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह ने बताया कि तीनों के नाम स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली सूची में शामिल हैं। तीनों में फ्लू के लक्षण पाए जाने पर नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।


Comments