टी20 सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया*


🏏 *T20 World Cup 2020: 


⚾ भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.


🌧 *बारिश बनी रूकावट!*
🌧 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में अगर 11 बजकर 6 मिनट तक टॉस नहीं होता है तो दोनों टीमों के बीच फिर 10-10 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा. 


🌨 अगर इस समय तक टॉस हो जाता है तो 11:30 बजे दोनों टीमों के बीच मैच की शुरूआत हो सकती है. 11:30 बजे भी अगर मैच की शुरूआत नहीं हो पाती है तो इसके बाद अंतिम फैसले में मैच को रद्द कर दिया जाएगा जहां टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.


☁ टीम इंडिया यहां टूर्नामेंट के अभी तक अपने सभी मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर है. ऐसे में अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों से यहां टीम इंडिया फाइनल का टिकट पाएगी. 


🎯 भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है.


🏏 *टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी*
⚾ टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं और उन्होंने पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बनाए हैं. 


⚾ गेंदबाजी में इस समय पूनम यादव शानदार गेंदबाजी कर रही हैं और वह अब तक टूर्नामेंट में नौ विकेट झटक चुकी हैं. 


 


Comments