*थानाध्यक्ष नें एलपीजी वितरण पर लगाया रोक*


राकेश यादव:~
बछवाड़ा(बेगूसराय) कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शनिवार को सोशल डिस्टेंस को लेकर घरेलू गैस वितरण एजेंसी के द्वारा डिस्टेंस का पालन करने हेतू बछवाड़ा थाना के समीप झमटिया दुर्गा मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में वितरण करने का फैसला किया.गैस वितरण एजेंसी के द्वारा सोशल डिस्टेंस के लिए प्रत्येक एक मीटर कि दुरी पर गोल घेरा बनाकर अपना-अपना गैस सलेण्डर के साथ उपभोक्ता को खड़ा रहने तथा नम्बर के हिसाब से पैसा जमाकर गैस लेने कि अपील की. वही जैसे ही गैस सलेण्डर कि वाहन झमटिया दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा उपभोक्ता के द्वारा सभी सोशल डिस्टेंस को तोड़कर एक जगह इकट्ठा होने लगे. मौके पर पहुचे बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उपभोक्ता सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे है इसलिए गैस वितरण पर रोक लगाया जाय. वही गैस एजेंसी के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि जब प्रशासन की सुरक्षा में उपभोक्ता सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे है तो ऐजेंसी पर भी पालन नही करेंगे. अब गैस एजेंसी पर ही किसी तरह गैस का वितरण किया जाएगा. वही गैस से भरा ट्रक लेकर एजेंसी के संचालक द्वारा वापस गैस एजेंसी की तरफ प्रस्थान कर गये. जिससे उपभोक्ताओ  में आक्रोश देखा गया.


Comments