3 मदरसों में 40 बच्चे मिले बीमार


कानपुर। इस समय सारा विश्व कोरोना के कहर से कराह रहा है भारत भी इस महामारी  से लड़ रहा है  लेकिन देश में कोरोना जिस तरह से फैल रहा है उसको नियंत्रण करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है  कानपुर में कुछ दिनों से कोरौना को लेकर सुर्खियों में है  लेकिन  कुछ लोग  अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे।कानपुर के तीन अलग-अलग मदरसों से 40 बच्चे  बीमार मिले हैं इनके नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गये हैं  36 बच्चे अनवरगंज के कुली बाजार वाले इलाके के हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच की है।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद जमाती शहर की विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में ठहरे थे। ये जमाती मदरसों में दीनी तालीम देने के लिए जाते थे। मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी जमाती पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनके सम्पर्क मे रहने वाले लोगों की जांच की गई। इनमें बड़े पैमाने पर मदरसा छात्रों में कोराना संक्रमण पाया गया।

Comments