अमवार गांव व चौकी हुआ सेनेटाइज





 


दुद्धी- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से हुए लॉक डाउन 2 के दौरान शुक्रवार को अमवार ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला व अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय के नेतृत्व में पूरे अमवार व पुलिस चौकी को सेंटिनाइज़ किया गया। साथ ही बेवजह मोटरसाइकल से घूमते 6 बाइक का चालान भी किया गया।
वही चौकी इंचार्ज ने बिना मास्क के घूम रहे लोगो को मास्क दे कर लॉक डाउन के नियमो को समझाया और उन्हें घर भेजा





 


 



 



Comments