कानपुर। कोरोना संक्रमण पुलिस तक जा पहुंचा है। सिपाही के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अनवरगंज थाने के दो सब इंस्पेक्टर और 12 सिपाहियों को एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं थाने में आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। अब कुली बाजार चौकी में शिकायतों की सुनवाई होगी।
--थाने में फिलहाल आम लोगों की आवाजाही पर रोक
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जो पुलिसकर्मी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं, उनका समय-समय पर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। गुरुवार को अनवरगंज थाने का एक सिपाही कोरोना संक्रमित मिला है। इसे देखते हुए अनवरगंज थाने में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुली बाजार चौकी से अब थाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिपाही से पूछताछ के बाद उसके करीब रहने वाले दो दारोगा और 12 सिपाहियों को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा थाने में तैनात अन्य 39 पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। उसमें सीओ अनवरगंज और प्रभारी निरीक्षक अनवरगंज भी शामिल हैं। इसके अलावा रायपुरवा थाने के भी एक सिपाही का टेस्ट कराया गया है
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सिपाही को कोरोना कहां से हुआ, उसकी हिस्ट्री नहीं मिल सकी है। हालांकि इंस्पेक्टर अनवरगंज दिलीप कुमार बिंद का कहना है कि सिपाही कुली बाजार में सैंपल लेने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल था। माना जा रहा है कि इसी दौरान वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया होगा।
- रिपोर्ट तय करेगी थाने में कामकाज
एसएसपी ने बताया कि दो दिन पहले हॉट स्पॉट में सक्रिय छह सिपाहियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें से किसी के भी लक्षण नहीं थे। रिपोर्ट आई तो एक सिपाही संक्रमित मिला। इसके बाद पूरे थाने के पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। शुक्रवार दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अनवरगंज थाने से प्रशासनिक कार्य होते रहेंगे। संक्रमण अधिक मिला तो वहां कामकाज बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
वर्जन-
कई लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे जिसमें 6 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है जिससे कि शहर में संक्रमित मरीजो की संख्या 113 हो गयी। इन 6.लोगों का सम्बंध थाना अनवरगंज के हॉटस्पॉट कुलीबाजार से है।
डॉ. अशोक शुक्ला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
Comments
Post a Comment