◆डीसीएफ चेयरमैन व डायरेक्टर ने असहायों में वितरित किया अन्न सामग्री
◆सामाजिक दूरी का रखा गया ध्यान
(दुद्धी)सोनभद्र- दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इटली,स्पेन ,फ्रान्स जैसे देश तबाही के कगार पर है वही हमारा भारत जैसा देश लॉक डाउन करके अपने लोगो के जीवन को बचाने का कार्य कर रही हैं और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देश व प्रदेश को एकता के सूत्र में बांधकर लोगो को घरो में रहने के लिए संकल्पित करा लिया कि आप अपने घर में रहकर कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं ,उसी का पालन करने में देश का नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए घरो में ही रह रहे है लेकिन इन सबके बीच गरीब परिवार फोन के माध्यम से अन्न सामग्री समाप्त होने की जानकारी दिए, इस बीच डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने डायरेक्टर संजू तिवारी व भाजपा सभासद धनंजय रावत के साथ लगभग 30 लोगो को चावल,आटा, तेल,नामक, मसाला, साबुन,आलू, लौकी ,दाल का वितरण गरीब व असहायों में किया जिससे उनके चेहरे खिल उठे ।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि आज अक्षय तृतीया का भी अवसर है ।आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है , आप लोग अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करिये,लोगो से सामाजिक दूरी बनाकर रहिए ।अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोइए जिससे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन करिये । आप के संकल्प से भारत तो जीतेगा ही,कोरोना जड़ से भागेगा ।
Comments
Post a Comment