अर्मापुर से मसवानपुर मार्ग पर ताला बढ़ा रहा परेशानी।


कानपुर। अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने अर्मापुर, आवास विकास तीन, रावतपुर, मसवानपुर को जोड़ने वाले बाहर के गेट पर लगा ताला क्षेत्रवासियों की नाराजगी की वजह बन गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। अर्मापुर रावतपुर से जोड़ने वाले कैलाशनगर पुलिया मार्ग रविवार को बंद कर दिया गया था। मार्ग बंद हो जाने से आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों नेे कहा करोना संकट में सब साथ हैं लेकिन आने जाने के लिए एक रास्ता तो होना चाहिए। अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने बताया मसवानपुर और रावतपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद इन रास्तों को बंद किया गया है। मसवानपुर मार्ग रावतपुर, मस्वानपुर, आवाज विकास तीन,  केशव पुरम और जाने वाली इकलौती मार्ग है। इस रास्ते से अलग-अलग निर्माणी के काम करने वाले कर्मचारी आते जाते हैं ऐसे में इनके सामने भी समस्या खड़ी हो गई है। अर्मापुर बाजार मैं ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी भी हुई थी। आवाज विकास तीन की रहने वाली मंजू दुबे ने बताया हमारी दुकान में चोरी हुई हैं। अर्मापुर प्रशासन ने दुकान पर जाने भी नहीं दिया। स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के मजदूर नेता निर्भय सिंह ने बताया रावतपुर में रहते हैं हम लोगों को अर्मापुर स्टेट में नहीं जाने दिया जा रहा है। निर्भय ने रास्ता बंद करने से विरोध जताया। अर्मापुर में डोर-टू-डोर डिलीवरी वालों को भी नहीं जाने दिया गया। दवाइयों और राशन की भी दुकान बंद है जितने भी दुकानदार हैं सब रावतपुर, मसवानपुर और आवाज विकास तीन के हैं इसलिए दुकान नहीं खोल सकते। ऐसे में ऑर्डिनेंस कर्मचारियों को बहुत परेशान हो रही है।

 

Comments