डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने लोगो से घरो में रहने को अपील की
(दुद्धी)सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने दुद्धी नगर पंचायत सहित जाबर,शाहपुर, हीराचक, पोलवा, पतरिहा,महुली, दीघुल, नगवा ,खजुरी रजखड़,बीडर के लोगो से खास तौर पर आग्रह किया है कि इन गाँवो के लोग लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुए घर पर ही रहने का प्रयास करें और घर से बाहर न निकलने का संकल्प लें ,यदि कोई आवश्यक कार्य हो तो मास्क या गमछा का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बचने का यही एक उपाय है । भले ही हमारा जिला ग्रीन जोन में है और आगे जैसा प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री के निर्णयानुसार कुछ छूट मिल सकता है लेकिन उपरोक्त सभी गांवों के लोगो को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है । यह इसलिए भी कहा जा रहा है कि कोरगी व नगवा बालू साइट चालू हो गया है और कई गाड़िया बालू लोड करने के लिए इन साइटों पर आ रही है ।इनके ड्राइवर और खलासी इन क्षेत्रों से होकर ही गुजर रहे हैं ।ऐसे में इनको कुछ सामान की भी जरूरत होती हैं तो ये छोटे मोटे दुकानदार के पास जाएंगे ही ।उन्होंने सभी दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि आप मास्क और ग्लब्स लगाकर ही समान की बिक्री करे और सतर्क रहें।अपने दुकान के आसपास अनावश्यक भीड़ भी न लगने दे । डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने प्रशासन से भी माँग किया है कि डाकटरो की जो टीम सर्विलांस में लगी है ऐसे डाकटरो को पी पी ई कीट, सुपर ग्लब्स, हेड कवर उपलब्ध कराया जाए।एम्बुलेंस कर्मियों को भी सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया जाए । ऐसे कोरोना योद्धाओं के साथ साथ उपरोक्त क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए और इनकी निगहबानी भी की जाए तभी यह क्षेत्र सही रहेगा।
Comments
Post a Comment