कानपुर। घाटमपुर कोतवाली के काटर गांव के मजरा गुरैय्यन में युवा भतीजे ने चाची को गला रेतकर मार डाला। हत्या की वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की बीच तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। गांव पहुंची पुलिस को मृतका के मासूम बेटे ने घटना बयां की तो सभी सन्न रह गए। घर वालों ने हत्या के पीछे लेनदेन के विवाद की बात कही है लेकिन वजह की तलाश में जुटी पुलिस ने अवैध संबंध का बिंदु भी सामने आने पर जांच शुरू की है।
रात में घर पर बेटे साथ अकेली थी अर्चना
कानपुर देहात सीमा से जुड़े गांव काटर के मजरा गुरैय्यन में धीर सिंह यादव पत्नी अर्चना, मछले बेटे 12 वर्षीय आयुष और छोटे बेटे दस वर्षीय दीपांशु के साथ रहते थे। धीर सिंह के बड़े बेटे को भाई देवप्रकाश ने गोद ले लिया था, जिसके चलते वह उनके पास ही रहता है। बुधवार की रात धीर सिंह अपने बेटे आयुष को लेकर खेतों पर फसल की कटाई-मड़ाई के लिए गया था। 38 वर्षीय अर्चना अपने छोटे बेटे दीपांशु के साथ घर पर अकेली थी। अर्चना बरामदे और दीपांशु कमरे के अंदर सो रहा था। आधी रात दीपांशु की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो अर्चना का रक्तरंजित शव चारपाई पर पड़ा पाया। अर्चना की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी।
मासूम ने चचेरे भाई का लिया नाम
घटना की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गई और खेत से धीर सिंह के साथ परिजन भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों और दीपांशु से पूछताछ की। दीपांशु ने ट्रक चालक चचेरे भाई जय सिंह का नाम लिया। उसने बताया कि रात में मां अर्चना के पास चचेरा भाई जय सिंह आया था और उसी ने मां को मार डाला। पुलिस ने गांव में तलाश की लेकिन आरोपित जयसिंह नहीं मिला। रात में उसके गांव में होने की पुष्टि हुई लेकिन सुबह तक वह फरार हो गया। पुलिस ने जय सिंह के पिता राजा सिंह को हिरासत में लिया है। सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया हत्या के पीछे अवैध संबंध और लेनदेन के विवाद की बात सामने आ रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
- अवैध संबंधों को लेकर ग्रामीणों में चर्चा
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जय सिंह का अक्सर धीर सिंह के घर में आना जाना रहता था। 28 वर्षीय जय सिंह ट्रक चलाता है और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। दबी जुबान से लोगों ने पुलिस को बताया कि घर धीर सिंह न होने पर जय सिंह उसके घर जाता था। अर्चना भी उससे काफी बातें करती थी। वहीं घर वालों ने पुलिस को धीर सिंह से लेनदेन का विवाद होने की जानकारी दी है। पुलिस दोनों बिंदुओं के आधार पर घटना की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment