घर के बाहर छज्जे में लगी रेलिंग में लगाया फंदा।
पुलिस के मुताबिक..मनोज भटनागर का बड़ा बेटा आयुष जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है जिसने आज सुबह जब घर में सब सो रहे थे उस वक्त उठकर कमरे से निकल कर घर कि पहली मन्जिल के छज्जे में लगी रेलिंग से चादर का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली_सुबह जब इलाकाई लोग अपने अपने घर से बाहर निकले तो आयुष को घर के बाहर छज्जे में लटका देखकर लोगों के होश उड़ गए और देखते ही देखते वहा पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समय बाद सुबह तकरीबन 5:30 बजे जब आयुष की मां उठी तो उन्हें घर के बाहर शोर-शराबा सुनाई दिया जिसे सुनकर वह कमरे से निकल कर बाहर छज्जे में आई जहाँ मां के बाहर आते ही आयुष को लटका देख मां के भी होश उड़ गए और वह जोर जोर से चिल्लाने रोने लगी जिनकी आवाज सुनकर पूरा परिवार उठ गया और आयुष को फंदे से लटकता देख उसे नीचे उतारा और उतार कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक -आयुष लॉक डाउन के बाद घर से बाहर न निकल पाने के कारण से काफी परेशान सा रहने लगा था जोकि कई दिनो से दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से बाहर जाने को कहता रहता था जिसके लिए उसे मना किया जाता था और वह घरवालों की बात मान कर शांत भी हो जाता था। इसके अलावा उसने कभी और कोई बात नहीं कही आराम से घर में रहता था सब कुछ ठीक था पर आज अचानक उसने फांसी लगा ली और किसी को कुछ पता भी नहीं चला कि आखिर आयुष ने खुदकुशी क्यों कर ली।
Comments
Post a Comment