दुद्धी विधायक के तहरीर पर सोसवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर एसएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा





 


सोनभद्र।क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो की तहरीर पर हाथीनाला थाने की पुलिस ने सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के खिलाफ एससी-एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विधायक के नाम पर वसूली करने व धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक दुद्धी विधायक ने थाने में तहरीर देकर रोशन लाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रोशन लाल विधायक के नाम पर अवैध वसूली करते हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप रोशनलाल पर है । ऐसे में विभिन्न धाराओं में रविवार की शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया।थाना प्रभारी बुद्ध राम सैनी ने बताया कि विधायक की तहरीर पर रोशन लाल यादव के खिलाफ 387, 504,506 एससी एसटी 3 (2)(va)के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


 

 



 



Comments